
हाथरस 26 नवंबर । सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आज डीएम अतुल वत्स के नाम से एक ज्ञापन एडीएम बसंत अग्रवाल को दिया है, जिसमें बताया गया है कि नगर पालिका परिषद हाथरस में कनिष्ठ लिपिक के रवि सौंख्यिा की नियुक्ति के संबंध में शिकायत की गई है। आरोप है कि पालिकाध्यक्ष ने पद का दुरुपयोग कर अनियमित रूप से नियुक्ति की है। नियुक्ति 2016 से की गई है और 2016 से वेतन भुगतान के भी आदेश दिए गए हैं। रवि सौखिया पहले आउटसोर्सिंग पर कम्पयूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था और पिछले तीन वर्षों से बिना वेतन के अध्यक्ष के आवास पर कार्य कर रहा है। आरोप है कि अध्यक्ष ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर इसकी नियमित नियुक्ति की है और इसमें पालिका के अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी, कम्पयूटर ऑपरेटर, जलकल विभाग में कई कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर कार्यरत हैं। यदि यह नियुक्ति नियम के अंतर्गत आती है तो अन्य कर्मचारियों को भी नियमित किया जाना चाहिए। इस मामले में धरना प्रदर्शन किया गया है और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। आपको बतादें पालिका परिषद हाथरस में फर्जी नियुक्ति किए जाने का आरोप लगते हुए कल 25 नवंबर को नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ ने तालाबंदी कर दी। नगर पालिका परिसर में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की। हड़ताल के बाद नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम सदर व पालिका ईओ ने कर्मचारियों से बात की और कर्मचारियों ने कल देर शाम देर रात हड़ताल वापस ले ली। आज भी पूरे दिन सफाई कर्मचारी नगर की सफाई व्यवस्था में लगे हुए थे।














