
हाथरस 26 नवंबर । थाना साइबर क्राइम पुलिस ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 30 अगस्त 2025 को वादी दिग्विजय सिंह के पिता के फोन पर प्रमोद कुमार शर्मा के नाम से संपर्क कर आरोपियों ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झूठा वादा किया और साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। ज्वाइनिंग लेटर जांच में फर्जी और कूटरचित पाया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम को जांच के निर्देश दिए गए। टीम ने बैंक खातों और टेक्निकल इंटेलिजेंस के माध्यम से जानकारी जुटाई और मुखबिर की सूचना पर आज मथुरा-बरेली हाइवे, रुहेरी कट से अभियुक्त मो. रुखशाद पुत्र मो. रजा निवासी ग्राम भैसाली जमालपुर थाना काँठ जनपद मुरादाबाद और योगेश पुत्र इन्दर निवासी भैडी फरीदपुर थाना छछलैट जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 50/25 धारा 318(4)/66D IT Act, थाना साइबर हाथरस में मामला पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सहित टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।













