
हाथरस (मुरसान) 26 नवंबर । कस्बा मुरसान के श्रीराम मंदिर पर चल रहे श्रीसीता राम विवाह में सोमवार रात को राम विवाह लीला का मंचन किया गया। मंगलवार की रात को कस्बा मुरसान में बैंड बाजों के साथ श्रीराम की बरात निकाली गई। जिसका शुभारंभ श्रीराम मंदिर से किया गया। बरात में कई झांकिया लोगों का आर्कषण बनी रही है। बरात का जगह जगह स्वागत किया गया। कस्बे के बड़े बाजार चौराहे पर मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी ने भगवान राम की पूजा अर्चना की। बरात का समापन होने के बाद मंदिर में बारातियों का स्वागत किया गया, विधि विधान के साथ ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार किया। इसके बाद माता सीता और भगवान राम का विवाह संपन्न कराया गया।. इस दौरान राम भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस मौके पर पंडित सुरेश चंद शर्मा, देवेन्द्र दीक्षित, संतोष तिवारी, लावण्य तिवारी, अभिषेक सारस्वत, नरेंद्र कुमार दीक्षित, देवेश पाठक, दिलीप पाठक, कपिल, पारस आदि लोग मौजूद थे।












