
हाथरस 26 नवंबर । प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला सेवायोजन कार्यालय हाथरस द्वारा दिनांक 28 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, श्यामकुंज, आगरा रोड, हाथरस में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में कुल 05 कंपनियाँ लगभग 110 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से करेंगी। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर निर्धारित तिथि को रोजगार मेले में उपस्थित हों तथा साक्षात्कार के लिए अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपियाँ, दो फोटो एवं बायोडाटा साथ लाएं। पंजीकरण प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी पोर्टल पर Signup/Login में जाकर जॉबसीकर विकल्प का चयन करें, साइन-अप पेज पर सभी विवरण भरकर OTP वेरीफाई करें, इसके बाद मोबाइल नंबर व पासवर्ड से साइन-इन कर व्यक्तिगत विवरण, पता, शारीरिक विवरण, करियर प्रोफाइल, शैक्षिक योग्यता, भाषा, अनुभव, कौशल आदि की जानकारी भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सबमिट एवं लॉक बटन दबाएं, जिसके उपरांत पंजीकरण संख्या प्राप्त हो जाएगी।














