
हाथरस 26 नवंबर । भारत के संविधान दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” थीम पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) डॉ. बसंत अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्य राज्य स्तरीय समारोह का सजीव प्रसारण सभागार में प्रदर्शित किया गया, जिसे कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ध्यानपूर्वक देखा और सुना गया। लाइव प्रसारण के दौरान मा0 मुख्यमंत्री द्वारा उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूत नींव है। प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह संविधान में निहित अधिकारों, कर्तव्यों और मूल्यों का सम्मान करते हुए राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सैनिक पुनर्वास एवं कल्याण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संविधान दिवस का यह आयोजन जागरूक, जिम्मेदार और संवैधानिक मूल्यों से ओत-प्रोत समाज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।













