
हाथरस 26 नवंबर । थाना मुरसान पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दिनांक 13 नवंबर 2025 की उस घटना से जुड़ा है, जिसमें आरोपी ने मारपीट और छेड़छाड़ के विवाद के दौरान वादी के भाई पर फरसा से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना की सूचना मनोज कुमार पुत्र ओमवीर सिंह, निवासी गाँव पद्दू, थाना मुरसान द्वारा दी गई थी। उनके अनुसार, उनकी साली जब नगला अन्ता में अपनी बुआ के यहां आई हुई थी, तभी आरोपी ने उसके साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ की। इस संबंध में बात करने पहुंचे वादी के भाई मुनेन्द्र और उनकी पत्नी पर आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपी द्वारा मुनेन्द्र के सिर पर जान से मारने की नीयत से फरसा से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना मुरसान में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुरसान को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा की गई सक्रिय खोजबीन के बाद नामजद अभियुक्त राजवीर पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नगला अन्ता, थाना मुरसान को ग्राम महामौनी कोल्ड स्टोर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।












