
हाथरस 26 नवंबर । गौ माता की सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल के तहत भाजपा के पूर्व विस्तारक अंकित गौड़ और उनकी टीम द्वारा रात में सड़कों पर विचरण करने वाली गायों को रिफ्लेक्टिव रेडियम बेल्ट पहनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य रात के समय सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है, ताकि वाहन चालकों को दूर से ही गौधन दिखाई दे सके। अंकित गौड़ ने बताया कि सड़क पर घूमने वाले पशुओं की वजह से कई बार गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। रेडियम बेल्ट लगाने से ये दुर्घटनाएं काफी हद तक रोकी जा सकती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी अपने क्षेत्र में इस अभियान को अपनाएं और गौ माता की सुरक्षा में सहयोग करें। अभियान के दौरान अंकित गौड़ के साथ लोकेश कुमार, दीपक वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, इमरान और वंश शर्मा मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर कई गायों को रेडियम बेल्ट पहनाई और जागरूकता संदेश भी फैलाया।













