
हाथरस 25 नवंबर । हाथरस में सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी का आज 350 वां शहीदी दिवस अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में मनाया गया। इस अवसर पर शबद कीर्तन, भजन और लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरुद्वारे में ज्ञानी हरपाल सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरु जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, लेकिन मुगल शासकों के सामने नहीं झुके। शहीदी दिवस के अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे में एकत्रित होने लगे थे। लंगर की सेवा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा बसंत अग्रवाल द्वारा की गई। इस मौके पर तजवंत कालरा, श्याम बग्गा, अविनाश अरोड़ा, राजेंद्र सिंह, गुलशन अरोड़ा, हरबंस सिंह, संजय अरोड़ा, सागर, अनमोल, सरदार पन्ना सिंह, दलवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजेश सिंह, विजय भाटिया, सचिन ग्रोवर, नरेंद्र ग्रोवर श्रद्धालु मौजूद रहे।










