
हाथरस 25 नवंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव छौंक निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र डिगम्बर सिंह घर से खेत पर बकरी चराने गया था। आरोप है कि दोपहर को करीब 3.30 बजे गांव के वकील, अनिया, समाबेगम और रिंकू वहां पर आ गए और गाली-गलौज करने लगे। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा व लोहे की कन्नी से मारपीट की। यहां पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










