
हाथरस 25 नवंबर । कोतवाली सदर इलाके के नहरोई निवासी योगेश सारास्वत पुत्र अजय कुमार 22 नवंबर 2025 को में अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में राया गए हुए थे। वह घर पर ताला लगाकर गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दूसरे दिन सुबह करीब 8 बजे सुबह तेहरे भाई रोहित कुमार ने फोन कर योगेश को घर में चोरी की सूचना दी। जिसमें बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है घर में चोरी हुई है। इस बात की जानकारी मिलने पर योगेश के होश उड़ गए और वह परिवार सहित घर पर आ गए। घर पर आकर देखा कि कमरे में रखी अलमारी के लोकर को चोरों द्वारा तोडकर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण पार कर ले गए। यहां से बदमाश नगदी भी ले गए हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चोरी की घटना को लेकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की। तहरीर के आधाार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










