
हाथरस 25 नवंबर । अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव नहलपुर निवासी देवेंद्र के चार महीने का बेटा देव कोल्ड डायरिया की चपेट में आ गया। बच्चे को स्थानीय स्तर पर दवा भी दिलवा दी गई, लेकिन इसके बाद भी बच्चे के स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ। बच्चे को निजी अस्पताल में भी दिखाया गया। इसके बाद भी बच्चे के स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ। मंगलवार की दोपहर को बच्चे की हालत एकदम से ज्यादा बिगड़ गई। परिजन बच्चे को तीन बजे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग रोते हुए शव लेकर घर चले गए।










