
हाथरस 25 नवंबर । भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में “सरदार पटेल यूनिटी मार्च” का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक यात्रा अहमदाबाद से शुरू होकर आगरा, जयपुर, पुष्कर सहित राजस्थान के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया (गुजरात) तक पहुंचेगी। भाजपा युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने बताया कि यह यात्रा चार प्रवाहों दिल्ली, जयपुर, मुंबई और नागपुर से बनायी गई है। देशभर के युवाओं का विशाल प्रतिनिधिमंडल अहमदाबाद पहुँचेगा, जहाँ से सरदार पटेल के पैतृक गाँव करमसद से केवड़िया तक एकता यात्रा निकाली जाएगी। अलीगढ़ से भी युवाओं का दल इस अभियान में शामिल होगा, जिसमें ज़िलाध्यक्ष अमन गुप्ता और प्रमेन्द्र पाल गुड्डू विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। यात्रा पर रवाना होने से पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू ने दोनों प्रतिनिधियों को पटका पहनाकर शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर रोहन पाठक, राघव शर्मा, अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता, और ज़िला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र गुड्डू का सांसद अनूप प्रधान के कार्यालय पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।










