
हाथरस 25 नवंबर । विनायक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 8वीं इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया। BLS इंटरनेशनल स्कूल हाथरस में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों और नेपाल से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसके कारण मुकाबला अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक रहा। विनायक इंटरनेशनल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तकनीक और अनुशासन का परिचय देते हुए कुल 2 स्वर्ण और 3 रजत पदक अपने नाम किए। स्वर्ण पदक जीतने वालों में कक्षा 6 के मनु शंकर और कक्षा 8 की सोनिया शर्मा शामिल रहीं, जबकि रजत पदक विजेताओं में कक्षा 2 के दक्ष चौधरी, कक्षा 6 की अदिति देवगिरी और कक्षा 7 के संकेत धनगर शामिल रहे। विद्यालय के चेयरमैन केके चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से स्कूल का गौरव बढ़ाया है, वहीं कराटे कोच सलमान खान ने कहा कि कठिन प्रशिक्षण और अनुशासन के बल पर छात्रों ने यह सफलता अर्जित की, जो भविष्य में उनके लिए और बड़े अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी। खिलाड़ियों की यह उपलब्धि पूरे हाथरस जनपद के लिए गर्व का विषय है।











