
सादाबाद 25 नवंबर । क्षेत्र के नगला पदम गांव में सोमवार शाम 25 वर्षीय महिला की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। महिला ने तीन दिन पहले ही एक पुत्र को जन्म दिया था, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था। ग्राम पंचायत कुरसंडा के नगला पदम निवासी नवीन की पत्नी शिवानी ने तीन दिन पूर्व ऑपरेशन के जरिए एक बेटे को जन्म दिया था। प्रसव के बाद उसका स्वास्थ्य सामान्य दिख रहा था। परिजनों के अनुसार, रविवार रात शिवानी को होश आ गया था और सोमवार सुबह उसने अपने ससुराल और मायके पक्ष के सदस्यों से बातचीत भी की थी। इसी दौरान अचानक उसे तेज पसीना आया और वह बेहोश होकर गिर गई। परिजन तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गए। हालांकि, डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही शिवानी की मृत्यु हो चुकी थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसकी मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक बताया। इस घटना से परिवार में गहरा सदमा पहुंचा है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।














