उधारी के रुपए मांगने पर अधिवक्ता से मारपीट, पिता-पुत्र गंभीर हालत में आगरा रेफर, पुलिस जांच में जुटी

सादाबाद 25 नवंबर । कस्बे की सुभाष गली में सोमवार शाम उधारी के पैसे मांगने गए दो अधिवक्ता भाइयों पर हमला हो गया। इस मारपीट में अधिवक्ता अजय कुमार, उनके भाई दीपक कुमार और पिता रामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत को देखते हुए अजय कुमार और उनके पिता को आगरा रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता अजय कुमार और दीपक कुमार अपने पड़ोसी दुकानदार से किए गए कार्य के बकाया भुगतान को लेकर विवाद में उलझ गए थे। यह विवाद उस समय बढ़ गया जब दुकानदार और उसके पुत्र ने सरिया तथा लोहे के पाइप से लैस होकर अधिवक्ताओं के घर में घुसकर मारपीट की। हमले में घायल हुए तीनों व्यक्तियों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने अजय कुमार और रामस्वरूप की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया। वहीं, दीपक कुमार का उपचार सादाबाद में ही चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेश पांडे ने बताया कि तीनों घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलते ही नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।










