
हाथरस 25 नवंबर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के निर्देशन में जनपद हाथरस से सैकड़ों शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, इंटर कॉलेज व परिषदीय विद्यालयों के कर्मचारी जंतर-मंतर, नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। इस विशाल धरने का मुख्य उद्देश्य नई पेंशन प्रणाली (NPS व UPS) का विरोध कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करना रहा। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि उनकी मांग सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन योजना (OPS) है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने मंच से शिक्षकों के हित में टीईटी को समाप्त किए जाने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारी के भविष्य के साथ असुरक्षा पैदा करती है, इसलिए पुरानी पेंशन ही कर्मचारियों का वैध अधिकार है। अटेवा जिला अध्यक्ष हाथरस प्रेमचंद चंदेल ने बताया कि धरना पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा तथा हाथरस से शामिल सभी शिक्षक व कर्मचारी सकुशल वापस घर लौट आए हैं। जिला महामंत्री रवि कान्त वर्मा ने कहा कि आज का धरना ऐतिहासिक रहा। हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने भारी जोश और उत्साह के साथ सहभागिता कर सरकार को यह संदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय ले। धरने में हाथरस से महिला संयोजिका अनीता, अंजू, रचना शर्मा, सोनम चौधरी, मंजू रानी, संजना, वारिश अंसारी, इरफान खान, रौदास, रवेंद्र कुमार, डॉ. विनोद कुमार, जयनाद सरोज, मूर्ति राम, प्रमोद, चंद्रपाल, जितेंद्र, अशोक, रवेंद्र सिंह, सुरेंद्र, राजीव शुक्ला, शांति, रामकुमार सहित सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की। देशभर से आए हजारों कर्मचारियों की उपस्थिति ने इस धरने को ऐतिहासिक बना दिया, और कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार को अब पुरानी पेंशन की बहाली पर सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए।














