
हाथरस 25 नवंबर । जनपद हाथरस में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना हाथरस गेट पुलिस, थाना कोतवाली हाथरस पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर शहर के विभिन्न स्थानों और दुकानों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे व निशानदेही पर कॉस्मेटिक के कट्टे, दो एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर, दो इन्वर्टर, चार बैटरियां, 12 साड़ियां, ड्रिल मशीनें, कटर मशीन, पेचकस, रिंच, तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और एक ई-रिक्शा समेत भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चल रही संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान थाना हाथरस गेट पुलिस को सूचना मिली कि तीन शातिर बदमाश किंदौली की ओर से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए 25 नवंबर 2025 को संयुक्त टीम ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गैंग बनाकर दिन में बंद मकानों और दुकानों की रैकी करते थे और रात में ताला तोड़कर या छत की पटिया उखाड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी किया गया सामान वे सस्ते दामों में बेच देते थे और पैसे आपस में बांट लेते थे। अभियुक्तों ने थाना हाथरस गेट, कोतवाली नगर और मुरसान क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपी विशेष रूप से दुकानों व वाहनों की बैटरियां भी चोरी करते थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 20/21 नवंबर को थाना हाथरस गेट क्षेत्र में कॉस्मेटिक की दुकान व गोदाम में सेंधमारी कर सामान चोरी किया था। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय से एलईडी टीवी व बर्तन, आगरा रोड के गति कोरियर से ई-रिक्शा, शांति हुंडई शोरूम के सामने बने गोदाम से नई मोटरसाइकिलें, कई दुकानों से इन्वर्टर, बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, साड़ियां, कोल्डड्रिंक की पेटी और गैस सिलेंडर चोरी करने की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में लोकेश उर्फ लोकेंद्र निवासी नगला सद्दा, सासनी (वर्तमान पता नगला अलगर्जी, हाथरस गेट), 2. राजू उर्फ भयंकर निवासी मौ. पलटन, थाना सासनी, 3. ब्रजेश उर्फ अंधा उर्फ बीके निवासी सठिया, सासनी। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके एक अन्य साथी लवली की तलाश में दबिश दे रही है, जिसके पास चोरी का कुछ सामान होने की जानकारी मिली है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव (थाना कोतवाली), प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी (थाना हाथरस गेट) और प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह (एंटी थेफ्ट टीम) सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।










