
सासनी 25 नवंबर । थाना सासनी पुलिस एवं एंटी थेफ्ट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे दो महिला सहित कुल पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से पीली धातु के चार अंगूठी, एक माथे का टीका, एक नाक की नथ तथा दो अवैध चाकू बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर टैम्पो और ई-रिक्शा में सवारियों के साथ बैठकर धक्का-मुक्की के दौरान उनके आभूषण, नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया करते थे। महिलाएं और पुरुष दोनों सवारियों को यह अपराधी गैंग विशेष रूप से निशाना बनाता था।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु जनपद में चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान थाना सासनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश 14 नंबर भट्टा, रूहल रोड के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सासनी पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम ने 25 नवंबर 2025 को तीन पुरुष अभियुक्तों और दो महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अलीगढ़ में रहते हैं और प्रतिदिन किराए के वाहनों से हाथरस, आगरा, टूंडला और अलीगढ़ क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। भीड़भाड़ वाले टैम्पो और ई-रिक्शा में बैठकर यह सवारियों का ध्यान भटकाते थे और मौके का फायदा उठाकर आभूषण व सामान चोरी कर लेते थे।
पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि अभियुक्ता शीला उर्फ सरोज और रिंकू उर्फ सूखा ने 27 सितंबर 2025 को सासनी चौराहे के पास एक परिवार का बैग चोरी किया था, जिसमें सोने-चांदी के जेवर, दस हजार रुपये नकद और एक कीपैड मोबाइल मौजूद थे। चोरी गया कुछ सामान अलीगढ़ में बेच दिया गया था, जबकि शेष सामान इनके पास से बरामद किया गया है। इस घटना के संबंध में थाना सासनी में मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं तथा इनके विरुद्ध हाथरस और अलीगढ़ जनपद में अनेक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।










