
हाथरस 24 नवम्बर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के हाथरस रोड दुलारी चौकी कृष्णानगर कॉलोनी निवासी पूनम पुत्री रामेश्वर की शादी 12 मई 2023 को गौरव सिरोही पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी ग्राम मुक्तेश्वर थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 20 लाख रुपये खर्च किये थे। आरोप है कि शादी पर विदा होकर विवाहिता ससुराल पहुंची तो उसी दिन से पति, ससुर, सास, ननद अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये की मांग करने लगे और मांग पूरी न होने पर तंग व परेशान करते हुए मारपीट करने लगे। विवाहिता ने इस बात की जानकारी अपने पिता व मां को दी तो उन्होंने ससुराल के लोगों को काफी समझाया कि तुम हमारी बेटी को अतिरिक्त दहेज के लिये तंग व परेशान व उसके सात मारपीट मत किया करो। इसी बीच विवाहिता गर्भवती हो गई। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया। 10 जून 2025 की दोपहर को करीब दो बजे पति, ससुर, सास, ननद ने माता पिता द्वारा दिये गये उपहार के रुप में चार अंगूठी सोने की एक लर सोने की एक जोडी चांदी की पाजेब छीनकर मात्र पहने हुये कपडो में एक गाडी में डालकर मायके छोड़कर चले गए। इस बात का विरोध करने पर विवाहिता के साथ जमीन पर गिराकर मारपीट करने का आरोप है। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने गले में धोती का फन्दा डालकर खींचकर जान से मारने का प्रयास किया। जिससे उसकी स्वास नली में काफी परेशानी हो गई। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने धमकी दी कि तू बिना 5 लाख रुपये लिये हमारे घर आई तो तुझे जान से मार देगें। पति पर आरोप है कि वह अपनी दूसरी शादी करने की बात कह रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।








