
हाथरस 24 नवम्बर । शहर के एक रेडीमेड गारमेण्ट मैटेरियल व्यापारी की बेटी की शादी से पहले एक गैस्ट हाउस पर रिसेप्शन का कार्यक्रम हो रहा था। कार्यक्रम के दौरान एक रिश्तेदार की चार वर्षीय बच्ची को एक युवक बाथरूम में ले गया और गलत हरकत करने की कोशिश की। बच्ची ने उसी वक्त शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे कुछ लोगों का ध्यान उस पर गया। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी युवक बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी गैस्ट हाउस पहुंच गई। पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया, तो पता चला कि कैमरे तो खराब हैं। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर गेस्ट हाउस से तीन वेटरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं अब पुलिस बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई कर रही है।








