
हाथरस 24 नवम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर-बरेली हाइवे पर गांव नगला विसैया के निकट आधी रात को अनियंत्रित होकर कार पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमप्रकाश पुत्र हरीनंदन निवासी दरखेड़ा साईं और जगन्नाथ पुत्र अजब सिंह बरसेरा बिसौली घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार तीन घायल
वहीं कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर निवासी बृजेश कुमार पुत्र केशवदेव, सत्तो देवी पत्नी कालीचरन और कंचन पत्नी करन ई-रिक्शा में सवार हो हाथरस जंक्शन स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा सवार तीनों महिला-पुरुष घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर हंगामा हो गया। 108 एम्बुलेंस से तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
मोपेड़ व बाइक की भिड़ंत में तीन घायल
इसके अलावा सासनी के नानऊ रोड पर देररात को बाइक व मोपेड़ में भिडंत हो गई। यहां पर हुए हादसे में नीरज पत्नी हरी निवासी बिजलीघर सासनी, जाविद पुत्र इसब निवासी मनीपुर और कपिल दीक्षित पुत्र रवि दीक्षित निवासी सूरजपुर हाथरस जंक्शन घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।








