
हाथरस (मुरसान) 24 नवम्बर । क्षेत्र के गांव सोगरा में रविवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में कराया है। सोमवार सुबह पीड़ित युवक बंकिम मुरसान कोतवाली पहुंचा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सोगरा निवासी बंकिम ने गांव के तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बंकिम का कहना है कि रविवार रात उसके बड़े भाई के घर रिश्तेदार आए हुए थे। वह भी उनसे मिलने पहुंचा था। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति वहां आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। बंकिम ने जब गाली-गलौज का विरोध किया, तो आरोपी युवक उसे उसके भाई के घर से बाहर खींचकर ले जाने लगा और मारपीट की है।












