
हाथरस 24 नवम्बर । वसुधंरा सोसाइटी में साफ-सफाई, आवारा जानवरों तथा सुरक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर शिकायतें दर्ज कराईं। प्रतिनिधिमंडल में योगा पंडित, मुकेश दीक्षित, अरुण जैन, जुगेंद्र सिंह, आदित्य शर्मा तथा उनके भाई शामिल रहे। जिलाधिकारी की व्यस्तता के चलते प्रतिनिधिमंडल ने ओसी कलेक्ट्रेट प्रज्ञा यादव से मुलाकात की। उन्होंने लिखित शिकायत प्राप्त कर समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल ईओ नगर पालिका को फोन पर निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर लिखित निर्देश भी जारी किए। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक हाथरस से मुलाकात कर कॉलोनी में बढ़ती चोरी की घटनाओं और गश्त व्यवस्था में सुधार को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसपी ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को फोन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए और लिखित आदेश भी जारी किए। मुलाकात के दौरान ईओ नगर पालिका से हुई फोन वार्ता में आदित्य शर्मा और अरुण जैन ने सोसाइटी की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। ईओ ने बताया कि बसुधंरा कॉलोनी में सफाई कार्य के लिए लगभग चार कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसकी पुष्टि के बाद वे कर्मियों के नामों सहित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अंत में प्रतिनिधिमंडल ने कॉलोनीवासियों से अपील की कि रात्रिकालीन पुलिस गश्त के दौरान हूटर बजाने पर अनावश्यक आपत्ति न करें। उन्होंने कहा कि हूटर बजने से अवांछनीय तत्व सतर्क होकर भाग जाते हैं, जिससे कॉलोनी की सुरक्षा मजबूत होती है। यदि किसी घर के पास हूटर देर तक बजता है तो इसकी सूचना ग्रुप में अथवा व्यक्तिगत रूप से दी जा सकती है।








