
हाथरस 24 नवम्बर । शहर में आज भीड़-भाड़ वाले इलाके में दो बाइकों की हल्की टक्कर के बाद हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में सफेद टी-शर्ट और चेक शर्ट पहने दो युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते दिखाई दे रहे हैं। आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आए, लेकिन दोनों पक्षों के युवक लगातार एक-दूसरे पर हमला करते रहे। इसी दौरान एक कार से उतरा एक व्यक्ति भी बीच विवाद में कूद पड़ा, जिससे हालात और बिगड़ते नजर आए। सड़क पर अचानक बनी इस स्थिति से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मारपीट किस वजह से हुई, यह अभी साफ नहीं हो सका है। हालांकि यह घटना एक बार फिर शहर में बढ़ते जाम और अव्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक प्रबंधन की कमी के चलते आए दिन विवाद और झगड़े जैसी स्थितियाँ देखने को मिल रही हैं। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और घटना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।












