
हाथरस 24 नवम्बर । वर्ल्ड बुडो सोतोरियो महासंघ द्वारा आठवीं इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 22 एवं 23 नवंबर को बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, सिहान एमएस सामुराई, वतन सिंह ने विधिवत गणेश वंदना करके प्रतियोगिता प्रारम्भ कराई। प्रतियोगिता में पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डॉ विकास शर्मा, रामवीर भैयाजी एवं कुंवर रत्नेश रत्न ने प्रथम पुरस्कार विजेता बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय विजेता नेपाल एवं तृतीय विजेता कासगंज को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही डॉक्टर विकास शर्मा एवं स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी विजई खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रेफरी पैनल कोच बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल से विशाल ठकराल, अभय नागर, अंशुल नागर, श्याम लाल, समीर, गोविंदा, दीपक, देवजीत घोष, सुनील कुमार, विजेंद्र माहौर, अनिल, अनुज साहू, रूपेश अग्रवाल, प्रशांत, अनुज सिंघानिया, संदीप डेविड, दीपक राज, कौशल कुमार, नितिन सोलंकी, विदित कुमार, हरकेश राजपूत रहे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित किया कि कराटे खेल के प्रति रुचि रखें। हमेशा नशा से बचें। डॉ. विकास शर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों को एथिक्स (नैतिक मूल्यों) को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। उन्होंने उन खिलाड़ियों का विशेष रूप से हौसला बढ़ाया जो इस प्रतियोगिता में पदक नहीं जीत पाए। उन्होंने कहा, “निराश बिलकुल न हों! यह केवल एक शुरुआत है। अगली प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए और अधिक मेहनत करें और नए उत्साह के साथ तैयारी करें।”यह चैम्पियनशिप न केवल कराटे कौशल का प्रदर्शन थी, बल्कि खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना का महत्वपूर्ण पाठ भी सिखा गई। कुंवर रत्नेश रत्न ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। समापन समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य, डॉ विकास शर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, संस्था के अध्यक्ष सिहान एमएस समुराई, एड वतन सिंह, श्याम लाल यादव ने सभी रेफरी, कोच, वालंटियर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।














