
हाथरस 24 नवम्बर । हाथरस नगर पालिका द्वारा शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नगर पालिका प्रशासन करीब 2.54 करोड़ रुपये की लागत से 3,000 नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने जा रहा है। सर्दियों में कोहरे और धुंध को देखते हुए इस बार अधिक क्षमता वाली 72 वॉट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे पहले की अपेक्षा अधिक रोशनी मिलेगी। इससे पहले नगर में 52 वॉट की स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं। नई स्ट्रीट लाइटों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। नगर के कई वार्डों में वर्षों से स्ट्रीट लाइटें बंद रहने, अंधेरा होने से दुर्घटनाओं, चोरी की घटनाओं और आमजन को असुविधा झेलने की शिकायतें मिल रही थीं। शहरवासियों द्वारा पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने की लगातार मांग की जा रही थी। नई स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने से मुख्य मार्गों से लेकर कॉलोनियों की गलियों तक रोशनी की समस्या का समाधान हो जाएगा और जहां अब तक लाइटें नहीं लगी थीं, वहां भी व्यवस्था की जाएगी। नगर पालिका ईओ रोहित सिंह ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है और अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सभी वार्डों में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। नई एलईडी तकनीक की ये लाइटें बिजली की बचत भी सुनिश्चित करेंगी और शहर में रात्रिकालीन आवाजाही को अधिक सुरक्षित बनाएंगी।














