
हाथरस 24 नवम्बर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक प्रदेश मंत्री योगेंद्र शर्मा ‘योगा पंडित’ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों ने कहा कि जनपद में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए प्रशासन को ठोस और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दिशा में व्यापार मंडल हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। बैठक में व्यापारियों ने उन मार्गों का विशेष उल्लेख किया जहां डंपरों का संचालन प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि बिना अनुमति कोई भी खनन नहीं किया जाएगा, फिर भी कुछ मार्गों पर डंपर आसानी से घूम रहे हैं। इगलास रोड पर तो खनन इंस्पेक्टर या किसी भी उच्च अधिकारी द्वारा कोई अनुमति जारी ही नहीं की गई, फिर भी वहां डंपरों की आवाजाही चिंता का विषय है। व्यापारियों का कहना है कि जब शासन की ओर से मिट्टी खनन पर प्रतिबंध है, तो ओवरलोड मिट्टी भरे डंपर सड़क पर कैसे दौड़ रहे हैं? इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं अवैध खनन को “चांदी की चमक” का सहारा मिल रहा है।
सभी व्यापारियों ने एक स्वर में जनपद में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की। साथ ही उन परिवारी जनों को मुआवजा देने की भी मांग की, जिन्होंने दुर्घटनाओं में अपने परिजन खो दिए हैं। व्यापारियों ने प्रशासन से अपेक्षा की कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए तत्काल और सख्त कदम उठाए जाएं। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, जिला महामंत्री अरुण कुलश्रेष्ठ, जिला कोषाध्यक्ष विनोद मित्तल, नगर अध्यक्ष ललतेश गुप्ता, नगर महामंत्री राजकुमार कोठीवाल, नवजोत शर्मा, नगर कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नगर संगठन मंत्री योगेश वार्ष्णेय ‘सानू’, युवा जिला अध्यक्ष नितिन बागला, युवा नगर अध्यक्ष आशीष उपाध्याय, आशीष अग्रवाल, गौरव वर्मा, अरविंद सोनी, मोहनलाल वर्मा, अमित बंसल, अमित वार्ष्णेय, सौरभ अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।














