
हाथरस 24 नवम्बर । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के निर्देशन में आगामी 13 दिसम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में प्रीलिटिगेशन स्तर पर लंबित बैंक वादों के अधिकतम निस्तारण हेतु अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस प्रशान्त कुमार की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव कुमार, तथा विभिन्न बैंकों के प्रबंधक—मनोज कुमार, सागर भारद्वाज, मनजीत सिंह, देवेंद्र कुमार, नम्रता शर्मा, यशदीप सारस्वत, मोहम्मद शहान खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सचिव प्रशान्त कुमार ने सभी बैंक अधिकारियों से उनके द्वारा चिन्हित प्रीलिटिगेशन मामलों की संख्या तथा संबंधित पक्षकारों को जारी नोटिसों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसम्बर 2025) में यथासंभव अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को शीघ्र न्याय की सुविधा मिल सके।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम मामलों का निपटारा कर लोगों को लाभान्वित किया जा सके।














