
हाथरस 24 नवम्बर । मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उपायुक्त (स्वतः रोजगार) हाथरस ने अवगत कराया है कि शासी निकाय द्वारा अनुमोदित संशोधित रिसोर्स पर्सन पालिसी (Resource policy) के अनुसार जनपद स्तर पर प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास हेतु डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन के चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 25 नवंबर 2025 को प्रस्तावित थी, परन्तु अपरिहार्य कारणो से उक्त दिनांक की लिखित परीक्षा स्थगित की जाती है, लिखित परीक्षा की तिथि एवं साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जायेगी।














