
हाथरस 23 नवंबर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर वर्तमान में गतिशील निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सुपरवाइज़रों को निर्देशित किया कि बी.एल.ओ. के माध्यम से गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही प्राप्त अभिलेखों की पोर्टल पर शत-प्रतिशत त्रुटिरहित फीडिंग कराए जाने पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यों की सतत निगरानी करते हुए समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, सुपरवाइज़र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।












