सिकंदराराऊ (हसायन) 23 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के नगला विजन हसायन मार्ग पर गांव शेरपुर के निकट चार नवंबर को बाइक लूट की घटना के प्रकरण में पुलिस आज तक बाइक लूट की घटना का अनावरण खुलासा तो दूर अभी तक सुराग भी नही लगा पाई है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला विजन मार्ग पर तीन सप्ताह पहले एक युवक से लूटी गई दो पहिया बाइक को तीन अज्ञात युवकों के द्वारा छीन लिए जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा पीडित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बजाए चोरी की धारा में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है।कोतवाली पुलिस के द्वारा युवक से लूटी गई बाइक को चोरी में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद आराम फरमाने में व्यस्त दिखाई दे रही है। जबकि पीडित युवक की बाइक का अता पता नही चलने से पीडित काफी परेशान है।
पीडित युवक नीतेश कुमार पुत्र महीपाल सिंह निवासी नगला जलाल कोतवाली सिकन्द्राराऊ ने होंडा कंपनी की एजेंसी से धनतेरस के पर्व पर एक होडा कंपनी की मोटरसाइकिल निकाली थी।उक्त बाइक को लेकर नीतेश अपनी बहन के यहां पर आ रहा था।तभी उसकी बाइक नगला विजन गांव में एक ट्रैक्टर से टकरा गई थी।ट्रैक्टर से बाइक के टकरा जाने के बाद नीतेश अपनी बाइक को लेकर फिर हसायन की ओर चला पडा। बाइक को लेकर नीतेश फिर से गिर गया।नीतेश के बाइक से गिर जाने के बाद तीन अज्ञात युवक नीतेश की बाइक के पास आए और नीतेश को बाइक पर बिठाकर घर जाने की छोडने की कहकर नगला विजन मार्ग से सिकन्द्राराऊ नगला जलाल की ओर ले गए।
अज्ञात युवक नीतेश को घर गांव नगला छोडने के बजाए कासगंज मार्ग पर गांव अगसौली पुलिस चौकी से पहले एक जगह पर एक सौ बीस रूपए छीनकर नीतेश की बाइक को लेकर फरार हो गए।घटना की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के दौरान पुलिस ने नीतेश के द्वारा दी गई तहरीर में उल्लेखित एक सौ बीस रूपए का कहीं पर भी उल्लेख नही किया गया है।पीडित युवक नीतेश की बाइक की लूट हो जाने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज किए जाने के घटना के सोलह दिनों के बाद भी बाइक लुटेरो का कोई सुराग नही लगा पाई है।घटना के संबंध में पीडित पक्ष से बाइक का सुराग लगाए जाने के नाम पर सलेमपुर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा साढे चार सौ रूपए खर्च कराकर एक पैन ड्राइव भी मंगा ली गई।बाइक लूट की घटना के प्रकरण में पुलिस सोलह दिन बाद भी पुलिस के द्वारा अभी तक कोई सुराग नही लगा पाने में असफल प्रतीत होती दिखाई दे रही है।पुलिस दिन दहाडे हुई बाइक लूट की घटना को बाइक चोरी होना मानकर चोरी में रिपोर्ट दर्ज कर इति श्री कर ली है।पुलिस लूटी हुई बाइक को ले जाने वाले शातिरों का सुराग लगाए जाने के बजाए खाली हाथ बैठी हुई है।












