
हाथरस 23 नवंबर । पूर्व मंत्री स्व. रामवीर उपाध्याय के पिता रामचरण उपाध्याय के निधन की सूचना मिलते ही पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को आगरा रोड स्थित बामौली हाउस पर उनके परिवारीजन शोक संवेदना स्वीकार करते बैठे रहे, जहाँ सुबह से देर शाम तक श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। गाँव, कस्बों और शहर से भारी संख्या में लोग पहुँचकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करते रहे। राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और रामचरण उपाध्याय के सरल, मिलनसार एवं समाजसेवी व्यक्तित्व को याद किया। परिजनों ने बताया कि रामचरण उपाध्याय लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन से क्षेत्र ने एक सादगीपूर्ण, सहज स्वभाव वाले बुजुर्ग का साया खो दिया है। अंतिम संस्कार के दौरान भी विशाल भीड़ उमड़ी, जिसने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजलि देने वालों में विभाग प्रचारक गोविंद जी , विधायक कोल अनिल पराशर, सपा नेता युवराज सिंह यादव, जिला प्रचारक जय किशोर , अजीत गौड़, डॉ० रामवीर सिंह, डोली माहौर, रमेश ठेनुआ, बीडीओ देवेंद्र पाल सिंह, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय, शिव नारायण तिवारी, डॉ आरपी सिंह, अजय कुलश्रेष्ठ एड, नीरेश कुलश्रेष्ठ एड, सुधीर शर्मा, सुधीर पचौरी, पूनम पांडे, चौधरी अर्जुन सिंह, अजीत गौड़ खैर, अशोक चौधरी मथुरा, मनोज शुक्ला, राजपाल दिसवार, अजय कुलश्रेष्ठ आदि पहुँचे।












