
सिकंदराराऊ 23 नवंबर । सिकंदराराऊ क्षेत्र के सुजावलपुर और बाजिदपुर के बीच नगला ढक के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार राजकुमार पुत्र प्रेमवीर निवासी रामनगर थाना गंगीरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे रामपाल और कप्तान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतक के साले भूपेंद्र ने पुलिस द्वारा शव हटाने का विरोध किया, जिसके चलते पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोंक हो गई। भूपेंद्र ने पुलिस पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंचे सीओ सिकंदराराऊ जे.एन. अस्थाना ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक राजकुमार अपने पीछे दिव्यांग पत्नी और तीन छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया है। सीओ का कहना है कि दुर्घटना के बाद हुई पूरी घटना की जांच कराई जाएगी।












