
हाथरस 23 नवंबर । इनर व्हील क्लब ऑफ हाथरस रॉयल द्वारा सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए आज जरूरतमंदों को सॉल, स्कार्फ और मोजों का वितरण किया गया। ठंड के इस मौसम में क्लब के इस कदम ने जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। कार्यक्रम के दौरान राधा गावर, सीमा सबलोक, पूजा सिंह, दीप्ति बूटिया और दीपा चड्ढा मौजूद रहीं। सभी सदस्यों ने मिलकर वस्त्र वितरण अभियान को सफल बनाया और समाज सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता दोहराई। क्लब की पदाधिकारियों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को सहयोग देना उनकी प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।












