
हाथरस 23 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी शहनवाज पुत्र नबाव खां अपने दस साल के बेटे सावेस के साथ दीवार के किनारे चारपाई पर बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां पर बंदर आ गए। बंदरों के आने से दीवार भर-भराकर उनके ऊपर आ गई। मलबा उनके ऊपर आने से पिता-पुत्र घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।












