
हाथरस 23 नवंबर । हाथरस जंक्शन के रेलवे रोड देवी नगर निवासी राजनाथ प्रताप सिंह के छह माह के बेटे तनिष्क की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसे लेकर पिता एक सप्ताह पहले तबियत बिगड़ने पर राजनाथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आए थे। अस्पताल में बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान देखे गए। एक्स-रे और सीटी स्कैन भी कराया गया। इमरजेंसी में तैनात ईएमओ ने बच्चे को चोटिल बताया। सीटी स्कैन रिपोर्ट में बच्चे की बाईं आंख के नीचे खोपड़ी में फ्रैक्चर और हाथ में अंदरूनी चोट पाई गई। जबकि पिता ने इंजेक्शन लगने से मौत होने की बात कही थी। जबकि डॉक्टरों ने बच्चे को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी थी, लेकिन बताया जाता है कि परिजन उसे घर ले गए। शनिवार को अचानक दम तोड़ दिया। बच्चे द्वारा कोई हरकत न करने पर उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की। जिस पर पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया गया है। कोतवाली प्रभारी हाथरस जंक्शन ललित कुमार ने पुष्टि की कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण सिर में चोट लगने से होना आया है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया।












