
हाथरस 23 नवंबर । अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में आयोजित सम्मान समारोह में मंडी समिति व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने अपने दर्जनों व्यापारी बंधुओं के साथ जिला बार एसोसिएशन हाथरस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को फूल-माला और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन हाथरस के नव-निर्वाचित पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा (बंटी) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनील कुमार शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम, भगवती प्रसाद बघेल कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय, ममता कौशिक (चतुर्वेदी) कोषाध्यक्ष, अखिलेश कुमार ‘प्रेमी’ सह-सचिव द्वितीय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह जादौन सह-सचिव तृतीय, एवं दीपक कुमार लवानियाँ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। समारोह में मुकेश चतुर्वेदी पूर्व प्रवक्ता जिला बार एसोसिएशन हाथरस, मनोज कुमार उपाध्याय, भूपेंद्र कुमार, अनिल कुमार शर्मा, नरेश वार्ष्णेय, प्रशांत शर्मा, सुमित उपाध्याय सहित कई व्यापारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।












