
हाथरस 23 नवंबर । राजपूत राइडर्स द्वारा आयोजित राजपूत राइडर्स संडे लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण का शानदार आगाज़ रविवार को डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान पर हुआ। टूर्नामेंट आयोजकों ने बताया कि इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी मुकाबले प्रत्येक रविवार को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला टाइगर क्रिकेट क्लब और किंडोली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंडोली क्रिकेट क्लब ने 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसमें विवेक ने 67 और हसीन ने 65 रन बनाए। टाइगर क्रिकेट क्लब की ओर से शोएब ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर क्रिकेट क्लब निर्धारित 20 ओवर में 168 रन ही बना सकी। इस प्रकार किंडोली क्रिकेट क्लब ने 32 रन से जीत दर्ज की। गेंदबाज़ी में मुकुल ने 3 व हसीन ने 2 विकेट लिए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हसीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मुकाबला एसपी अकैडमी और एलवन स्टार राया के बीच खेला गया। एलवन स्टार राया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 164/6 रन बनाए, जिसमें भूपेंद्र ने 47 और धीरेंद्र ने 45 रन जोड़े। एस पी अकैडमी की ओर से शांतनु ने 3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस पी अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में कान्हा ने 44 और विशाल ने 46 रन का अहम योगदान दिया। बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए शांतनु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान विशाल ठाकुर, राहुल ठाकुर, रवि ठाकुर, राजेश शर्मा, सौरव गिन्ना, अनिल वर्मा माही, सतेंद्र बाबू, अभिषेक चौधरी, रंजीत मामा, प्रशांत ठाकुर, नवल गुप्ता सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।












