
हाथरस 22 नवंबर । मुरसान थाना क्षेत्र के गुठलीपुर गांव में एक ग्रामीण पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव निवासी निरंजन सिंह ने चार लोगों पर उन पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह पड़ोसी गांव गिलौदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे। जब वह भगवती प्रसाद के मकान के पास पहुंचे, तो वहां चार आरोपी पहले से मौजूद थे। आरोप है कि इनमें से दो युवकों ने देशी तमंचे से निरंजन सिंह पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पहली गोली उनके कान के पास से निकल गई, जिससे वह घबराकर गिरने ही वाले थे। निरंजन सिंह ने बताया कि जैसे ही वह जमीन की ओर झुके, दूसरे आरोपी ने पिस्टल से सीधा उन पर फायर कर दिया, लेकिन उनके गिर जाने के कारण गोली उनके सीने में लगने से बच गई। यह हमला बेहद खतरनाक था और बाल-बाल बचने से बड़ी अनहोनी टल गई। दो बार गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में भगवती प्रसाद, विनय कुमार, विजेंद्र सिंह और पप्पू सहित कई लोग मौके की ओर दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।











