
हाथरस 22 नवंबर । अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव अमरपुर निवासी अनिल पुत्र सरमन और सासनी के गांव जयराना निवासी प्रीतम सिंह पुत्र मक्खन सिंह बाइक पर सवार हो हाथरस की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सासनी के कोतवाली चौराहा के निकट उनकी बाइक के सामने अचानक से गाय आ गई। जिससे उनकी बाइक टकरा गई और उस पर सवार दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर उनके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।











