
हाथरस 22 नवंबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा चंदपा क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ रही है। उसी के साथ गांव का एक युवक भी उसी स्कूल में पढ़ रहा है। 19 नवंबर की सुबह करीब 8.30 बजे छात्रा स्कूल पढ़ने गई थी, उसी स्कूल में गांव का युवक भी पढ़ता है। आरोप है कि युवक नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर भगा ले गया है। आकाश के साथ छात्रा को जाते हुए गांव के व्यक्ति ने देखा है। इस बारे में युवक के पिता के पास जानकारी करने गए तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए दोवारा जानकारी करने आने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा के परिजनों को डर है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाये। तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज कर पुलिस छात्रा व उसे ले जाने वाले युवक की तलाश में जुटी है।











