
हाथरस 22 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित विष्णुपुरी में नवीन वर्मा की जनरल स्टोर की दुकान हैं। पास में ही गोदाम भी है। चोरों ने 21 नवंबर की रात को दुकान व गोदाम के ताले तोड़ लिए। नवीन वर्मा ने बताया कि वह 21 नवंबर को जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे, तो दुकान और पास के गोदाम के ताले टूटे हुए मिले। चोरों ने दुकान से नहाने के साबुन, ब्यूटी क्रीम, फेस वॉश, सौंदर्य प्रसाधन, विभिन्न ब्रांड की चाय पत्ती और क्रीम सहित लगभग 70 से 75 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। गल्ले में रखे करीब 12 हजार रुपये भी बदमाश पार कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों से चोरी की घटना को लेकर पूछताछ की। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुटी है।










