
हाथरस 22 नवंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अल्हैपुर गांव में एक 10 फीट लंबा अजगर देखा गया। यह अजगर गांव के किसान महावीर सिंह बाबा को सुबह खेत पर जाते समय बंबे के पास दिखा। अजगर के अचानक दिखने से किसानों में हड़कंप मच गया। सिंचाई विभाग द्वारा राजबाहे नहर की सफाई का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि इसी कारण आसपास के इलाकों में जलीय और थलीय जीवों की संख्या बढ़ रही है, जिससे अजगर भी रिहायशी इलाकों के करीब आ रहे हैं। किसान महावीर सिंह बाबा ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। क्षेत्र के किसानों में अजगर के दोबारा दिखने से चिंता बनी हुई है।











