सादाबाद : समाधान दिवस के दौरान लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, सालों से लंबित हैं मांगे
सादाबाद 22 नवंबर । आज लेखपालों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर थाना समाधान दिवस के दौरान किया गया। लेखपालों का कहना है कि उनकी कई मांगें वर्षों से शासन स्तर पर विचाराधीन हैं, जिन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लेखपालों ने बताया कि बढ़ते कार्यभार संसाधनों की कमी और पदोन्नति प्रक्रियाओं में देरी के कारण कर्मचारी मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराना पड़ा है। थाना समाधान दिवस में काली पट्टी बांधे लेखपालों को देखकर अधिकारी भी स्थिति को समझने के लिए आगे आए और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। लेखपालों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष देववृत गौतम ने बताया कि उनकी मांगें न तो नई हैं और न ही अनुचित। वे केवल वे अधिकार चाहते हैं जो एक कर्मचारी को उसके कार्य के अनुरूप मिलने चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से पदोन्नति, सुरक्षा संसाधनों और फील्ड कार्य के लिए आवश्यक सुविधाओं के लंबित होने का जिक्र किया। गौतम ने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें जिला और प्रांतीय स्तर पर आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान लेखपाल गौरव चौधरी, दरव सिंह, अनिल गौतम, चारू अग्रवाल और नरेंद्र चौधरी सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।








