आगरा 22 नवंबर । शारदा यूनिवर्सिटी आगरा में प्रिंसिपल्स’ कॉन्क्लेव 2025 आगरा चैप्टर का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर सी. वी. रमन हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आगरा सहित आसपास के जिलों के प्रमुख स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आउटरीच डायरेक्टर श्री साइबल चटर्जी के उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि शारदा यूनिवर्सिटी आगरा शिक्षा में नवाचार, तकनीकी एकीकरण और बहुआयामी सीखने के मॉडल को संस्थागत रूप से लागू कर रही है। उन्होंने इंडस्ट्री–अकादमिक इंटीग्रेशन, स्टार्टअप कल्चर और AI-आधारित लर्निंग प्लेटफॉर्म्स को शिक्षा का भविष्य बताया। कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को अनुसंधान उन्मुख और तकनीक आधारित बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय AI, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और फ्यूचर-स्किल्स के माध्यम से विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुकूल तैयार कर रहा है। उन्होंने स्कूलों और विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक साझेदारी को और मजबूत करने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एमेरिटस (डॉ.) वी. पी. एस. अरोड़ा ने NEP-2020 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति उच्च शिक्षा को उद्यमिता, प्रोजेक्ट–आधारित सीख और तकनीकी नवाचार से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि शारदा यूनिवर्सिटी आगरा स्टार्टअप्स और AI-आधारित रिसर्च को बढ़ावा देकर देश को ज्ञान और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में मजबूत बना रही है।
मुख्य अतिथि डॉ. अशोक गांगुली, पूर्व चेयरपर्सन CBSE ने “Education & Skilling in an Era of NEP 2020 & AI” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली में Critical Thinking, Problem-Solving और Technological Literacy पर विशेष जोर देना होगा। उन्होंने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए स्कूल शिक्षा में HOTS और स्किल-बेस्ड विषयों के समावेश को भविष्य की ज़रूरत बताया। कार्यक्रम के दौरान (Pro Chancellor) प्रो चांसलर श्री वाई. के. गुप्ता ने प्रिंसिपलों की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। चांसलर श्री पी. के. गुप्ता ने शुभकामना संदेश भेजते हुए कहा कि शिक्षा का डिजिटलीकरण और नवाचार-आधारित शिक्षण ही नई सदी की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंसिपलों का सम्मान किया गया और नेटवर्किंग लंच के साथ प्रिंसिपल्स’ कॉन्क्लेव 2025 का सफल समापन हुआ। अतिथियों ने शारदा यूनिवर्सिटी आगरा के इस प्रयास की सराहना की।














