
हाथरस 22 नवंबर । कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों के संचालन की स्थिति का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ थाना कोटवाली हाथरस में बनाए गए निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सी0सी0टी0वी0 कैमरों की कार्यप्रणाली, नियंत्रण व्यवस्था तथा सतत मॉनिटरिंग की स्थिति को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता से संबंधित प्रचलित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को मिशन शक्ति के प्रभावी संचालन हेतु तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।














