
हाथरस 22 नवंबर । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ तहसील परिसर, हाथरस से मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल 23 नवम्बर को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहगें। मतदाता अपने एसआईआर फार्म को लेकर अपने संबंधित बीएलओ के पास जाकर वोटर लिस्ट में नाम बढवा सकते हैं। उन्होंने आम जनमानस से अभियान में सहयोग प्रदान करने का आवाहन करते हुए कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर जो फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उनकी भलीभांति जांच करें एवं सही जानकारी समय से उपलब्ध कराएं, जिससे मतदाता सूची को समयबद्ध एवं त्रुटिरहित ढंग से तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।














