
सिकंदराराऊ 22 नवंबर । तहसील-सिकन्दराराऊ के दो वेटलैण्ड स्थलों (झील) ग्राम नगला शेखा स्थित रीठम झील व ग्राम छितूपुर स्थित छितूपुर वेटलैण्ड को पर्यटन के दृष्टिगत विकसित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ स्थलीय भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सिकन्दराराऊ को ग्राम सभा की भूमि एवं किसानों की भूमि को पृथक कर वेटेलेण्ड भूमि का चिन्हिकरण एवं सीमांकन कार्य कराने तथा उक्त स्थलों पर पर्यटन को प्रोत्साहन देने एवं जल संचयन को दृष्टिगत रखते हुए झीलों की तरफ जाने वाले रास्तों को सुदृढ़ कराने एवं पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर इन दोनों स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए।
जानकारी करने पर उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत नगला कांच जलमग्न भूमि के अंतर्गत है। जिसका क्षेत्रफल लगभग 128हे0। उन्होंने बताया कि जब नगला कांच झील छीतूपुर वेटलेंड से ड्रेनेज से जुड़ा हुआ है। जलभराव अधिक होने पर पानी छीतूपुर वेटलेंड की ओर जाता है। ग्राम नगला शेखा स्थित रीठम झील ग्राम नगला शेखा, ग्राम नगला कॉच, ग्राम कलूपुरा व ग्राम पिछौती ग्रामों की सीमा से लगी हुई है। ग्राम छितूपुर स्थित छितूपुर वेटलैण्ड ग्राम नगला पार व ग्राम हसायन व ग्राम छितूपुर तीनों ग्रामों की सीमाओं से लगी हुई है।
खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान नगला शेखा एवं ग्राम प्रधान छितूपुर के द्वारा बताया गया कि झील/वेटलेंड पर सर्दियों के मौसम में 20-25 प्रकार की प्रजाति के प्रवासी पक्षी प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में यहाँ आते हैं। जिन्हें देखने के लिये दूर-दूर से पक्षी प्रेमी आते हैं। ग्राम छितूपुर के प्रधान द्वारा बताया गया कि पूर्व छितूपुर झील में वॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की जाती रही है। वर्तमान में नोएडा में राज्य सरकार द्वारा फिल्म सिटी निर्माणाधीन है। यह दोनों स्थान मथुरा बरेली हाईवे के माध्यम से यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टेड हैं यदि इन दोनों स्थलों का विकास किया जाता है तो फिल्मों की आउटडोर शूटिंग के लिये यह आदर्श स्थान हो सकते हैं इससे क्षेत्रीय जनता को रोजगार के साथ-साथ आय में वृद्धि करने का अवसर प्राप्त होगा। उक्त स्थल पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एस०डी०एम० सिकन्दराराऊ, बी०डी०ओ० हसायन, राजस्व व चकबन्दी टीम व दोनों ग्रामों के ग्राम प्रधान व सचिव आदि उपस्थित रहे।














