
हाथरस 22 नवंबर । बागला कॉलेज के बी.एड. विभाग द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय योग शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर का सफल संचालन कार्यक्रम की संयोजक डॉ. विमलेश, सह-संयोजक डॉ. विनय वर्मा तथा व्यवस्थापक डॉ. रमा शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। योग गुरु सचिन शर्मा ने विद्यार्थियों को विभिन्न योग क्रियाओं, आसनों और प्राणायाम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य में योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर विशेष बल दिया। शिविर में विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार, पद्मासन, भुजंगासन, वज्रासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, शवासन सहित कई महत्वपूर्ण योगासन का अभ्यास किया। बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं शिवानी शर्मा, भूमिका, विक्रांत, राहुल आदि ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ योग अभ्यास में भाग लिया और योग के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा एवं आत्मबल प्राप्त करने का अनुभव साझा किया। पाँच दिवसीय योग शिविर ने विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता, आत्म-अनुशासन, मानसिक शांति, सकारात्मक दृष्टिकोण और सर्वांगीण विकास की भावना को प्रोत्साहित किया। बी.एड. विभाग द्वारा आयोजित यह शिविर विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास में अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।








