
हाथरस 22 नवंबर । मथुरा रोड स्थित एनएबीएच से प्रमाणित सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक अंजुला माहौर ने फीता काटकर नए विभागों का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हॉस्पिटल के संस्थापक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमसी गुप्ता ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, अभिषेक रंजन आर्य, मूलचंद वार्ष्णेय और संजय सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. मुकेश चंद्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सौरव सहाय द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने समारोह को गरिमा एवं उत्साह से भर दिया। मेडिसिन विभाग की ओर से आईसीयू एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. रजत गुप्ता तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विशेषज्ञ डॉ. रूपल सिहाग गुप्ता ने मुख्य अतिथि का बुके व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अस्पताल के संस्थापक डॉ. एमसी गुप्ता और उनकी पत्नी विनेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि को माता सरस्वती की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया।

दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव महेश गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ महेश गुप्ता, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. रोहित महेश गुप्ता, एवं एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. वैभव महेश गुप्ता ने भी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मैनेजर डॉ. अतुल गुप्ता, डिप्टी मैनेजर कृष्णा भाई, अजीत राठौर, रवि कुमार, आरिफ खान सहित अस्पताल के पूरे स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। समारोह में पूरे जनपद से वरिष्ठ चिकित्सक, व्यापारी, अधिवक्ता, पत्रकार एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को भव्य और गरिमामई बनाया।















